चण्डीगढ़
23 अप्रैल 2019
दिव्या आज़ाद
भाजपा महिला मोर्चा, चण्डीगढ़ की उपाध्यक्ष सुश्री रूबी गुप्ता द्वारा आयोजित चौपाल पर चर्चा सेक्टर 29 में आयोजित की गयी। ये कार्यक्रम विशेष तौर पर महिलाओं के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराने के लिए किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन एवं विशेष अतिथि पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों एवं स्थानीय पार्षद शक्ति प्रसाद देवशाली उपस्थित थे। इस अवसर पर संजय टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जैसे कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, नई रोशनी, नारी शक्ति पुरस्कार, प्रधानमंत्री गर्भवती महिला 6000 स्कीम आदि-आदि। इनके अतिरिक्त विशेष तौर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए लाखों शौचालयों का निर्माण विश्व की सबसे बड़ी पायलट योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही है। कर्मचारी महिलाओं के लिए प्रसव के दौरान मुफ्त छुट्टी स्कीम 6 महीने की कर दी गई है। कार्यक्रम को शक्ति प्रसाद देशवाली व गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में महिला नेता सुश्री भानुप्रिया, मंच संचालक, मीरा पासवान, बबीता, पिंकी, प्रीति, संतोष जोशी, अफरोज, अंजू, एकता सहित सैकड़ों महिलाओं ने चर्चा में भाग लिया।