घरों पर तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया डॉ. डी के चड्ढा ने

0
666

चण्डीगढ़

11 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

श्री धन्वन्तरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, से. 46-बी, चण्डीगढ़ में आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वस्थवृत्ता एवं योग विभाग ( प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन ) के विभाग प्रमुख एवं प्रोफ़ेसर डॉ. डी के चड्ढा के नेतृत्व में मनाया गया।


डॉ. डी के चड्ढा, जो यहां डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर भी हैं, ने संस्थान परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के आह्वान के बारे में जानकारी देते हुए अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।      


इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. एसके ठाकुर, डीन एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. विद्यानाथ व विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रविंदर कौर के साथ-साथ अन्य फैकल्टी मेंबर्स, विद्यार्थीगण व मरीज भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY