चण्डीगढ़
27 सितंबर 2019
दिव्या आज़ाद
ईडन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, चण्डीगढ़ ने नीमा ( NIMA ), चण्डीगढ़ के साथ मिल कर अपनी पांचवीं वर्षगाँठ मनाई। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक कपिला को डॉक्टर पार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. अभिषेक कपिला नेशनल आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के नोडल इंचार्ज व आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, से.-28 के प्रभारी स्टेट अवार्डी आयुर्वेदाचार्य डॉ. राजीव कपिला, ( एमडी, गोल्डमेडलिस्ट ), के सुपुत्र हैं।

LEAVE A REPLY