भारतीय संस्कृति प्रेरणा संगठन ने डॉ. विनोद कुमार को किया सम्मानित

0
2181
चंडीगढ़
21 जनवरी 2019
दिव्या आज़ाद
भारतीय संस्कृति प्रेरणा संगठन द्वारा संचालित श्री सुंदरकांड संकीर्तन मंडल केशव दिल्ली ने  श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थापक एवं गायक श्री हरिओम मुंजाल और मुख्य गायक सुरेंद्र अंगरस ने मधुर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को आत्मविभोर कर दिया। इस भव्य सुंदरकांड पाठ भजन एवं संकीर्तन के दौरान डॉ. विनोद कुमार को उनके सराहनीय योगदान के लिए  श्री रामचंद्र जी का चित्र, भजनों की सीडी एवं पत्रिका देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरीश लाल,  विजय कुमार गुप्ता, ममता जिंदल, अविनाश चंद्र और प्रदीप शुक्ला भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY