बंग भवन में नाटक शोचिदानंदोर भूत मंचित

0
1073

चण्डीगढ़

14 अक्टूबर 2021

दिव्या आज़ाद

बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी, चण्डीगढ़ द्वारा से.35 स्थित बंग भवन में मनाये जा रहे दुर्गोत्सव के कार्यक्रमों के सिलसिले में एक नाटक शोचिदानंदोर भूत का मंचन किया गया। 35 मिनट अवधि के इस नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार एक असफल निर्देशक उपन्यास लेखन में अपनी किस्मत अजमाता है परन्तु यहाँ भी जब उसको सफलता नहीं मिलती तो वह भूतों का मजाक उड़ाने वाली कहानी लिखता है। इससे भूत समुदाय उससे नाराज हो जाता है पर भूतों का सरदार उसे जीवन भर भूतों पर ही कहानियां व लेख लिखने की असाधारण शक्ति प्रदान करता है।


नाटक के निर्देशक सुजॉय सेनगुप्ता थे जबकि निष्ठा दास व अनुभव चैटर्जी मुख्य कलाकार एवं आयुष डे बोधादीप पाल व इशिता भंडारी सहयोगी कलाकार थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। इस अवसर पर रिद्धिमा घोष, इशिता डे सरकार व मृणालिका दास ने नृत्य के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।  

LEAVE A REPLY