सिरसा
17 जनवरी 2018
दिव्या आज़ाद
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला पुलिस की ओर से स्थानीय प्रशासन के  सहयोग से शहर के नेहरू पार्क में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सैंकड़ों वाहन चालकों का स्वास्थ्य जांचा गया। डीएसपी अजय शर्मा ने इस शिविर का शुभारंभ करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि  वाहन चलाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम है। खुद के साथ ही सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लगी रहती है। इसलिए वाहन चालक को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए समय-समय पर स्वयं के स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए और यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना एक कानूनन अपराध है और इससे किसी का जीवन भी खतरे में पड़ जाता है। इसलिए शराब का कतई सेवन न करें और अन्य लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने टैक्सी चालकों को आगाह किया कि किराये के लिए वाहन ले जाने वाले लोगों की पूरी तरह से तस्दीक करें और ऐसे लोगों की मोबाइल से फोटो भी कर लें। इसके अलावा टैक्सी स्टैंडों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना भी सुनिश्चित करें, ताकि अपराधिक दृष्टि से घूम रहे व्यक्ति किसी भी सूरत में बच न पाए। डीएसपी अजय शर्मा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि पूरे जनवरी माह के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलेगा, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी अनिल सोढ़ी, शशीकांत रोहिल्ला, सौरभ रोहिल्ला, अमित चुघ सहित अनेक आरएसओ सदस्य व वाहन चालक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.