चण्डीगढ़
2 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
बापूधाम कॉलोनी, वाल्मीकि धर्मशाला, सेक्टर-26 में पीजीआई चण्डीगढ़ के नशा मुक्ति विभाग की सहायता से इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल वेलफेयर नॉर्दर्न चैप्टर, चण्डीगढ़ ने नशामुक्ति कैंप लगाया। इसमें 72 लोगों ने भाग लिया और डॉक्टर ओ पी गिरी व उनकी टीम द्वारा 50 लोगों को नशा मुक्ति की दवाई दी गई। आईसीएसडब्ल्यू के महासचि करण सिंह, सुखप्रीत कौर, प्रदीप ठाकुर, मंजू व समाजसेवी गोपाल अत्री ने भी पूरा सहयोग किया।
इस कैंप मैं अफीम, भुक्की, स्मैक, टीके, भांग, गोलियां, शराब, बीड़ी, सिगरेट, जर्दा आदि नशों से मुक्ति का मुफ्त इलाज किया गया।