नवरात्री के उपलक्ष्य में एकता क्लब द्वारा 5वें भगवती जागरण का आयोजन 5 को

0
1517

चण्डीगढ़

3 अक्टूबर 2019

दिव्या आज़ाद

नवरात्री के उपलक्ष्य में एकता क्लब द्वारा पांचवां विशाल माँ भगवती जागरण व भंडारा शनिवार 5 अक्टूबर को रामदरबार फेज -1, नजदीक सरकारी हाई स्कूल के पास कराया जा रहा है। क्लब के प्रधान अमनदीप पाठक ने बताया कि रात 9 बजे ज्योति प्रचंड की जाएगी व दीप ज्योति जागरण मंडल (चण्डीगढ़ वाले) जागरण में भगवती इच्छा तक महामाई का गुणगान करेंगे। अगले दिन 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भंडारा भी बरताया जायेगा।

LEAVE A REPLY