सहकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

0
1491
चण्डीगढ़
19 नवंबर 2020
दिव्या आज़ाद
प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आरएसएस के आनुषांगिक संगठन सहकार भारती द्वारा देशभर के साथ-साथ चण्डीगढ़ में भी 14 नवंबर से 20 नवंबर तक सहकार सप्ताह मनाया जा रहा है। संस्था के राष्ट्रीय मंत्री देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर में विभिन्न जगहों में इस दौरान कई आयोजन किये जा रहे हैं। आज इसके तहत बापूधाम सेक्टर 26 व धनास में आयोजन रखे गए। इस दौरान सहकार भारती चण्डीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशल, हरियाणा संगठन प्रमुख सुशील कौशल, चण्डीगढ़ संगठन प्रमुख गोपाल अत्री, महिला प्रमुख आशा व मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। देवेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सहकार सप्ताह मनाने का उद्देश्य केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया व वोकल फॉर लोकल अभियानों के तहत सहकारिता उपक्रमों, जिनमें को-ऑपरेटिव सोसायटी सोसाइटीज़, कोऑपरेटिव बैंक्स, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, घरेलू एवं छोटे रोजगार शामिल हैं, को बढ़ावा देना व महिला सशक्तिकरण करना है। उन्होंने सहकार भारती आई है-नई रोशनी लाई है का नारा भी बुलंद किया। इससे पहले मनीमाजरा व मौलीजागरां में भी कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY