चंडीगढ़
2 अगस्त 2019
दिव्या आज़ाद
वे यूथ फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप (2.0) 2019 के अंतर्गत आज गांव खुड्डा जस्सू के सरकारी स्कूल में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से पूरी टीम द्वारा किए गए इस इंटर्नशिप के अंतर्गत कार्यों को एवं इनके द्वारा बच्चों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट व इसी के साथ साथ कैसे आप खाद अपने घर पर ही बना सकते हैं, इसी के साथ टीम ने स्कूल के कुछ बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत टीम का सहयोग विभिन्न आयामों पर किया था। इसी के साथ वे यूथ फाउंडेशन टीम द्वारा कुछ वेस्ट मटेरियल से बनी चीजों को स्कूल की मुख्य अध्यापिका को भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। एन.जी.ओ द्वारा इन विशेष कार्यों को मद्देनजर रखते हुए आज अपनी स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप का समापन किया गया और सभी बच्चों एवं स्कूल के अन्य सभी अध्यापकों द्वारा इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से भाग ले गए और सभी ने टीम वे यूथ फाउंडेशन के कार्यों को देखते हुए इन सभी बच्चों की बहुत सराहना की एवं भविष्य में भी ऐसे कार्य करने हेतु इन को प्रोत्साहित किया | इस कार्यक्रम का मुख्य मार्ग दर्शन समाजसेवी हरजीत सिंह जी एवं सिमरनजीत सिंह जी द्वारा किया गया जिन्होंने कार्यक्रम में आकर बच्चों को सम्मानित किया और वे यूथ फाउंडेशन के सभी सदस्यों को एक विशेष प्रोत्साहन प्रदान किया साथ ही जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक श्री रश्मीत कौर जी एवं कार्यक्रम समन्वयक गुरलीन कौर पुरी जी द्वारा भी बच्चों का विशेष मार्गदर्शन किया गया |