चंडीगढ़
9 जनवरी 2018
दिव्या आज़ाद
दिव्य अध्यात्म राष्ट्रीय सेवा मिशन द्वारा पंचायत भवन, दड़ुआमें आंखों का नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया जिसमें डा. अशोकशर्मा व उनकी टीम के सदस्यों सुधीर दीक्षित, गुलजार, रीना राय, संजीव सागर मेहता, गौरव व अनिल आदि ने गांव के लोगों की आंखोंकी जांच की व उन्हें दवाइयां आदि भी बांटी। इस मौके पर संस्था कीओर डीपी दुबे, नरेंद्र पांडे, अनमोल दुबे, शुभम सिंह, विनय सिंह वमुनीश्वर दत्त तिवारी भी मौजूद थे।