World Wisdom News

मोहाली

7 मई 2021

दिव्या आज़ाद

अपने आप को पूजा महंत कहने वाला नकली किन्नर असल में एक बड़े गिरोह का सरगना है और पिछले लंबे वर्षो से अनेकों बेगुनाह मासूम लोगों का लिंग परिवर्तन करके उनको अनेकों तरह की यातनाएं देकर मजबूरीवश नकली किन्नर बनाने और अपने गैंग में शामिल के लिए मजबूर करता आया है। यदि ऐसे लोगों के खिलाफ बनती कार्रवाई न हुई तो पता नहीं कितने घरों के मासूम बच्चों व ट्रांसजेंडों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ेगा। उपरोक्त जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि पिछले लंबे समय से पूजा किन्नर जो कि अपने आप को पूजा महंत बताते हैं के गिरोह में काम करने वाला मनीत कुमार जो कि मनीक्षा ट्रांसजेंडर के नाम पर प्रसिद्व है ने दी।


मोहाली में आयोजित प्रैसवार्ता और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्रांसजेंडर मनीक्षा ने बताया कि वह पूजा किन्नर के गिरोह और स्वंय उनके द्वारा किन्नर बनने पर मजबूर हुई हैं और कुछ साल पहले सबसे पहले पूजा ने उनका लिंग परिवर्तन करवाया और अनेकों तरह की यातनाएं दी और तरह -तरह की धमकियां और किन्नर बनने पर मजबूर कर दिया कि  उनकी पूरी जिदंगी तबाह हो गई। उनहोंने बताया कि पूजा किन्नर एक गिरोह के तौर पर काम कर रहा है और उसके गिरोह में सभी चेले ट्रांसजेंडर है जिसको पूजा ने ही उनका लिंग परिवर्तन करवाया है। उन्होंने कहा कि जिसका जीता जागता उदाहरण वह मीडिया के सामने उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि पूजा किन्नर असल में मुस्लिम है और वह लडक़ों की खरीद-बेच का कार्य भी करता है और उनके साथ कई ऐसी घटियां हरकतें की कि वह मीडिया के सामने आने के लिए मजबूर हो गईं।

उन्होंने कहा कि यदि पूजा किन्नर के खिलाफ बनती कार्रवाई न की गई तो वह मामले को लेकर डीजीपी पंजाब से लेकर सीएम पंजाब तक इंसाफ की गुहार लगाएंगी और मांग करेगीं कि इसके खिलाफ जांच करवा कर असली किन्नर होने का मैडीकल सबूत भी मांगा जाए। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि हो सकता है कि यह उनकी पहली और आखिरी प्रैस कान्फ्रेंस हो, क्योंकि पूजा कभी भी अपने चेलों से उनको जान से मरवा सकती है, लेकिन वह किसी का बच्चा नपुन्सक न बन जाए और किसी गरीब बच्चे की जिदंगी तबाह न हो जाए। इसलिए ऐसा कदम उठाया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिला मोहाली प्रशासन से लेकर संबंधित अधिकारियों से इंसाफ जरूर मिलेगा।  

LEAVE A REPLY