फायर ब्रिगेड ने छात्र छात्राओं को सिखाया आग से बचने के उपाय

0
520

चंडीगढ़

25 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

आग लगने पर अपने आप और अपने साथियों को बचाने व बचने के लिए शनिवार को फायर ब्रिगेड की टीम ने गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नंबर 8 में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मनीमाजरा फायर बिग्रेड से अजीत सिंह, गुरमीत सिंह , राजेन्द्र प्रसाद व विकास की टीम ने बच्चों को आग से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर स्कूल के छात्र , छात्राओं के साथ साथ स्कूल के शिक्षक व स्कूल इंचार्ज पंकज शर्मा भी मौजूद रही।

इस बारे में स्कूल की इंजार्च पंकज शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार स्कूल में समय समय पर अलग अलग एक्टिविटी करवाई जाती है। इस क्रम में शनिवार को स्कूल में बच्चों को आग की घटनाओं से बचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल में फायर ब्रिगेड की टीम न केवल छात्र, छात्राओं को बल्कि शिक्षकों व अन्य स्टाफ को भी आग से बचने के उपाय बताए। मॉक ड्रिल के दौरान बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया। स्कूल प्रबंधन आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा।

LEAVE A REPLY