पहला मि. योगी एन्ड मिस योगिनी चण्डीगढ़ योग कम्पीटीशन आयोजित

0
3421

चण्डीगढ़

21 दिसंबर 2017

दिव्या आज़ाद

ट्राईसिटी में योग को प्रचारित-प्रसारित करने में जुटी संस्था नील योग व एनजीओ आश (अमृत आसरा सोशल होप) द्वारा पहला मि. योगी एन्ड मिस योगिनी चण्डीगढ़ योग कम्पीटीशन आयोजित कराया गया जिसका शुभारम्भ महापौर आशा जैस्वाल ने किया। राजस्थान भवन से. 33 में आयोजित इस कम्पीटीशन में करीब 250 प्रतिभागी शामिल हुए व संगीत की धुनों पर आर्टिस्टिक योग, रिदमिक योग व ग्रुप योग के तहत विभिन्न योगासन किए। नील योग व आश के डायरेक्टर क्रमश: सुश्री नीलम भारद्वाज व विकास शर्मा खजूरिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में दलीप सिंह को पहला मि. योगी तथा मेघा भंडारी को पहली मिस योगिनी चुना गया। महापौर आशा जैस्वाल इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में भी पधारीं व विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने आयोजकों के इस अनूठे प्रयास की दिल खोल कर प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY