गांव दरिया के विकास के लिए सब-कमेटियों का गठन

0
1471
World Wisdom News

चण्डीगढ़

21 जुलाई 2020

दिव्या आजाद

गांव दरिया के विकास के लिए चण्डीगढ़ नगर निगम की विलेज डेवलपमेंट कमेटी ( दरिया) के सदस्य सचिव ने सब-कमेटियां गठित की हैं जिसके तहत  गुरप्रीत सिंह हैप्पी और चमन लाल को पब्लिक हेल्थ कमेटी, धरमिंदर सैनी और नंद कुमार यादव को भवन एवं सड़क, हरीश शर्मा और शानू देवी को बागवानी, बलजीत सिंह सिद्धू और जेपी राणा को इलेक्ट्रिकल व दविंदर बैंजवाल और पूनम वर्मा को सैनिटेशन सब कमेटी  का सदस्य बनाया गया है। इन सब कमेटियों का मुख्य उद्देश्य संबंधित विभागों के कार्यों के साथ तालमेल बनाए रखते हुए संबधित विभागों को सूचित करेगी ताकि विकासात्मक कार्य सुचारु रुप से चल सके।

LEAVE A REPLY