रामबीर भट्टी की अगुआई में पूर्व सरपंच मिले चीफ

0
1306

चण्डीगढ़

30 दिसंबर 2020

दिव्या आज़ाद

यहां के सभी गाँवों में पानी के बिल बहुत ज्यादा आ रहें हैं हैं जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान हो रहे हैं।  आज इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी, चण्डीगढ़ प्रदेश के महामंत्री रामवीर भट्टी की अगुआई में भाजपा जिला नंबर पांच के अध्यक्ष नरेश, खुड्डा अली शेर के पूर्व सरपंच हुकम चंद, दरिया के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, खुड्डा जस्सू के सरपंच बलविंदर शर्मा, कैम्बाला के पूर्व सरपंच सोनू, धनास के पूर्व सरपंच कुलजीत सिद्धू व कैम्बाला के भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरमीत नगर निगम के चीफ इंजीनियर से मिले और इस समस्या के बारे में चर्चा की। चीफ इंजीनियर ने सभी को भरोसा दिलाया कि गांव में सर्वे करके बिल ठीक किए जाएंगे और जहां पर पानी के कनेक्शन लगे हुए हैं पर उनके मीटर नहीं हैं, वहाँ जल्दी ही मीटर लगवा दिए जाएंगे। इन सभी ने सीवरेज की समस्या के बारे में भी चीफ इंजीनियर को बताया जिस पर उन्होंने सभी समस्या हल करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY