चंडीगढ़

27 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

सेक्टर 46-सी के स्थानीय लोगों की डिमांड पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों के द्वारा नई सीवर लाइन डालने का उद्धघाटन किया गया। क्योंकि लोगों के घरों के आगे काफी समय से पानी का जलभराव हो रहा था। इस अवसर पर विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा मंडल सचिव गोरी शंकर राय, महिला मोर्चा महासचिव रुबी गुप्ता, जिला सचिव मीणा चड्ढा, श्याम लाल, निर्मला देवी और पब्लिक हेल्थ के जेई और उनकी टीम भी उपस्थित रही। काफी संख्या में आये हुये स्थानीय लोगों और विशेष रूप से डाक्टर गोयल, मिन्ती, प्रिंस नें ढिल्लों का धन्यवाद किया।


गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मकान नंबर 3001 सेक्टर 46-सी की बैकसाइड वाली *रोड पर सीवरेज ब्लॉक की समस्या* काफी समय से चली आ रही थी। क्योंकि वहां का जलनिकास सिस्टम पुरी तरह खराब हो चूका था। जब उनके संज्ञान में यह समस्या आई तो उन्होंने तुरंत अपने वार्ड वेल्डमेंट एंड एनुअली मेंटेनेंस फंड से 9 लाख रुपये से इस काम को पास करवा कर आज शुरू करवाया। और उन्होंने कहा कि नई पाईप लाईन डालने सीवरेज समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो गया है। साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस काम को पूरा होने में 1 से 2 महीने का समय लग सकता। क्योंकि पाइप डालने के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम और रोड गली को दुरुस्त करना पड़ेगा।


मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया सेक्टर 46 के ग्राउंड में जहां यह पाइप लाइन जाकर खत्म होती हैं। वहां पर एक पीपल का पेड़ बिल्कुल लाइन के ऊपर हैं। इस कारणवश पेड़ जड़े लाइन के अंदर जाने से पानी आगे नहीं जा सका। और पूरी लाइन में मिट्टी भर जाने से ब्लॉक हो गई थी यह एक कुदरती कारणों के कारण ऐसा हुआ जो किसी के वश में नहीं है। और आज इस समस्या का समाधान कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY