चण्डीगढ़

27 नवंबर 2021

दिव्या आज़ाद

शहर में स्थानीय रिहायशियों की सबसे पुरानी व बड़ी संस्था फॉस्वाक के सलाहकार व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, एमएचसी, से. 13 के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह ने चण्डीगढ़ के मतदाताओं को निगम चुनावों के लिए थ्री ऐस कांसेप्ट का फार्मूला अपनाने की सलाह देते हुए ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिये एक अपील जारी की है। उन्होंने मतदाताओं को विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा जीतने के बाद छल किये जाने से सावधान रहने हेतु थ्री ऐस कांसेप्ट यानी एबिलिटी ( योग्यता), एवेलेबिलिटी व एस्सर्टीव का फार्मूला दिया हैं। उन्होंने शहर के मतदाताओं को थ्री ऐस कांसेप्ट से अवगत करते हुए बताया कि केवल उसी उम्मीदवार को अपना कीमती वोट देना चाहिए, जो पढ़ा-लिखा हो व उसे स्थानीय मुद्दों एवं समस्याओं के बारे में भली भांति से पता होना चाहिए, उसे वार्ड निवासी ही होना चाहिये ताकि मौके-बेमौके उस तक पहुंचा जा सके व वह भी एकदम से वार्डवासियों के लिए उपलब्ध रहे।


इसके अलावा उम्मीदवार को एक स्पष्ट नजरिये से परिपूर्ण होना चाहिए ताकि वो स्थानीय निवासियों का कोई भी काम सम्बंधित अधिकारियों से करवा सकने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि ये स्थानीय निकाय के चुनाव हैं , इसमें मतदाताओं को राजनीति को दरकिनार करते हुए केवल उसी उम्मीदवार को जितना चाहिये, जो आम दरपेश समस्याओं से उन्हें निजात दिला सके।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.