चंडीगढ़

2 जून 2019

दिव्या आज़ाद

क्रिएटिव जोन ब्यूटी एकेडमी की ओर से छात्रों व महिलाओं के लिए फ्री टे्रनिंग प्रोग्राम कराये जाने की घोषणा की गयी है। दस दिन का यह नि:शुल्क कोर्स 3 जून से 13 जून तक चलेगा, जिसका समय होगा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक। कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 9888444647 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

श्री जियाउर रहमान, डायरेक्टर, क्रिएटिव जोन, ने कहा कि दस दिन का यह कार्यक्रम घरेलू महिलाओं व छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके तहत बालों व त्वचा की देखभाल और मेकअप के टिप्स दिये जायेंगे, जो महिलाओं के लिए काम के साबित होंगे।

प्रशिक्षण के लिए अनुभवी प्रोफेशनल उपलब्ध हैं, जैसे बालों की देखभाल के बारे में एकेडमी के वरिष्ठ विशेषज्ञ अशरफ जानकारी देंगे। त्वचा की देखभाल की बारीकियां बतायेंगी मेघना कंग, जो सिडेस्को प्रोग्रामर हैं। ऐसे ही, मेकअप के बारे में प्रशिक्षण देंगी हरप्रीत कौर, जोकि इस विषय में पीजी डिप्लोमा कर चुकी हैं।

एकेडमी में अनुभवी स्टाफ द्वारा ब्यूटी, हेयर व मेकअप संबंधी कोर्स करवाये जाते हैं। इसके साथ ही हेयर स्किन, मेकअप और सैल्फ ग्रूमिंग भी सिखायी जाती है।

LEAVE A REPLY