चण्डीगढ़
29 मई 2019
दिव्या आज़ाद
श्री धन्वंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, से. 46 में आगामी 3 जून से निःशुल्क योग समर कैंप आयोजित किया जाएगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 30 मई से प्रारम्भ होगी। कॉलेज के स्वस्थवृता एवं योग विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) डी के चड्ढा व योग थेरेपिस्ट – कम- लेक्चरार विकास ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये कैंप रोजाना प्रात: 6:30 बजे से शुरू हुआ करेगा।

LEAVE A REPLY