देहरादून के कनोपी ग्रीन में फन एंड फूड फेस्टिवल शुरू

0
1367

चंडीगढ़/देहरादून

7 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

देहरादून के भव्य होटल कनोपी ग्रीन में गत दिवस फन एंड फूड फेस्टिवल शुरू हो गया, जो 21  दिसंबर तक चलेगा। होटल के मालिक श्री अरुण गुप्ता ने बताया कि 11 दिसंबर से एनटरनेमेंट और फूड की सुविधा उपलब्ध होगी। मनोरंजन और भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही 12 दिसंबर (रविवार) दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक फूड फैस्टिवल का लुत्फ लिया जा सकेगा। कुणाल गुप्ता एवं श् करण गुप्ता पुत्र श्री अरुण गुप्ता ने बताया कि फेस्टिवल में केवल 449 रुपए में विभिन्न् व्यंजन उपलब्ध होंगे जबकि 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क, जबकि 6 से 12 वर्ष के बच्चों से 50 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। कनोपी ग्रीन वेज और नॉन वेज, म्यूजिक और डांस दोनों के साथ अनलिमिटेड फूड के साथ फुल फन और फूड मुहैया कराएगा और बच्चों के मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है। अरुण गुप्ता ने ईट एंड गार्डन (कैफे और रेस्तरां) का विधिवत शुभारंभ 18 दिसंबर, 2021 को होगा।

LEAVE A REPLY