चंडीगढ़

10 जनवरी 2018

दिव्या आज़ाद

फनी वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा एक विशाल लंगर आयोजित सेक्टर 45 में किया गया। इस लंगर की अगुवाई बल्लू प्रधान ने की, जिसमें बहुत से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लंगर का आनंद लिया। इसमें मुख्य रुप से शिवसेना पंजाब पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हासिम अली उपस्थिति रहे और उन्होंने अपने हाथों से लोगों को लंगर परोसा। उनके साथ उनके सभी साथी गण अपने में उपस्थित देने पहुंचे सुरेंद्र, रविंद्र, मंगल सिंह, रंजीत, डोरीलाल, विकी, कृष्णा देवी, गुजराल, पंडाल में मौजूद रहे हाशिम अली ने और लंगर लंगर की अगुवाई कर रहे लंगर की अगुवाई कर रहे बबलू प्रधान ने कहा कि अगली बार इस लंगर को और भी विशाल रूप से हम लोग सेक्टर 45 में लगाएंगे।

LEAVE A REPLY