चंडीगढ़
24 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद
जनरल समाज पार्टी की सोच का जन्म 2003 में बठिंडा में पार्टी के संस्थापक सुरेश गोयल द्वारा हुआ जिसका पंजीकरण अगस्त 2011 को भारतीय चुनाव आयोग ने किया. पार्टी के मुख्य उद्देश्यों में प्रथम देश घातक आरक्षण नीति को समाप्त करना दूसरा शिक्षा व्यापार कतई बंद करना और पांचमी कक्षा से मुफ्त रोजगारउनमुखि शिक्षा देना व लघु उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार देना तीसरे अप्रत्यक्ष टैक्स परनाली बंद कर देश से भ्रष्टाचार व काला धन समाप्त करना चौथे सेहत सेवाओं का व्यापार बंद करना और पांचवा समान नागरिकता कानून लागु करना छटे विशेष कारणों को छोड़ देश में अपने संसाधनों से गुजारा
करना सातवा देश की नदियों को ऐसे जोडना कि देश के किसी भी क्षेत्र में जल संकट से निपटा जा सके !
जनरल समाज पार्टी ने धरती, वायु और जल को ईश्वर का स्रोत मानते हुए किसी भी झोपड़ी या छत को गिराए जाने के विरुद्ध संघर्ष में कई जगह एतहासिक 21 व 31 दिन के सफल संघर्ष किए जिसके चलते सर्वोच्च न्यायालय ने भी टिप्पणी की है किसी भी बेघर की छत गिराने से पहले उसका सही ठिकाना बनाया जाए!
जनरल समाज पार्टी खुदरा माल की आमदोरफ्त रेलवे के ठहराव वाले हर स्टेशन से सुनिश्चित व सुरक्षित करना चाहती है ताकि बिना किसी अतिरिक्त खर्च के रेलवे की आमदन बढ़ाई जा सके और विदेशी तेल पर खर्च बचे जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
इन्हीं उदेश्यों की पूर्ती के मद्दे नज़र जरनल समाज पार्टी की विचारधारा के प्रसार के लिए 30 अप्रैल 2017 प्रात: 10 बजे नार्थ जोन कार्यालय खोलने जा रहे हैं.