ग्रेन मार्किट एसोसिएशन अध्यक्ष पद चुनाव : रविप्रकाश कांसल के पक्ष में कई वरिष्ठ व्यापारी नेता आगे आये

0
2034

चण्डीगढ़

18 अगस्त 2017

दिव्या आज़ाद

ग्रेन मार्किट एसोसिशन का चुनाव 27 अगस्त को होने जा रहा है। वरिष्ठ व्यापारी और भाजपा नेता रवि प्रकाश कांसल इस बार चुनाव में पूरा दम ठोक रहे हैं व उन्होंने सघन चुनाव प्रचार अभियान छेड़ रखा है। वह हर व्यापारी मतदाता से निजी तौर पर संपर्क में हैं। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में ग्रेन मार्किट की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, सुचारू पेयजल की आपूर्ति, साफ स्वच्छ एवं आधुनिक शौचालय एवं सडक़ों-लाईटों से जुड़ी कमियों को दूर करने एंव शेड के लिए परमिशन दिलाने आदि सभी समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया है। उनकी छवि को देखते हुए व्यापारी वर्ग उन पर भरोसा भी जता रहा है। इसी कारण उनके पक्ष में कई जाने माने व्यापारी नेता प्रचार कर रहे हैं. जिनमें प्रमुख तौर पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष धर्मपाल गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पिछले चुनाव में उम्मीदवार रहे महेश गुप्ता, बजरंग लाल सिंगला, करियाना कमेटी के महासचिव अमित जैन, राजेश मुंजाल, अमन सिंगला, मोहित सिंगला व नीरज बवेजा आदि शामिल हैं।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री कांसल चण्डीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ कई अहम जिम्मेवारियों को वहन कर रहे हैं जिनमें उनके पास जम्मू कश्मीर व्यापार प्रकोष्ठ का प्रभारी पद, ग्रेन मार्किट करियाना कमेटी का अध्यक्ष पद व ग्रेन मार्किट एसोसिएशन के सलाहकार का पद भी शामिल हैं।
गत दिन श्री कांसल ने बड़े जोर शोर से अपना नामांकन भरा। नामांकन के समय उनके साथ महेश गुप्ता, बजरंग लाल सिंगला, बजरंग लाल गर्ग, राजेश मुंजाल, तरूण बंसल, रोहित बंसल, कृष्ण गोयल सहित बड़ी संख्या ग्रेन मार्किट के व्यापारी उनके साथ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY