चंडीगढ़

10 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद

डेंगू का प्रकोप थमने में नहीं आ रहा है जिस कारण सबतरफ चिंता व्याप्त है। दड़ुआ ग्राम पंचायत ने भी इस बाबत मंथनकरते हुए ग्राम वासियों की सुरक्षा हेतु फोगिंग मशीन खरीदी है।सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया किबीडीओ ने इस बाबत प्रयास किया व मंजूरी कराई। जिसके लिएउन्होंने उनका धन्यवाद किया। आज मशीन का ट्रायल हुआ जिसमेंयह सफल रही। उन्होंने बताया कि मशीन की लागत कुल 14 हजाररुपए आई है और इसमें 2 हजार रुपए का केमिकल पड़ता है। जोलगभग एक महीना चलता है। उन्होंने बताया कि यह मशीन डीजलचालित है। ट्रायल के मौके पर हैपी के साथ साथ पंच ओम सिंह, पंचजसबीर सिंह, पूर्व पंच हरीश चंद्र, पूर्व जिला परिषद सदस्य शारदाप्रसाद, एएनएम निशा, समाजसेवी अरुण कुमार, देवी सिंह, इफ्तीकारअहमद, गुरविंदर सिंह व हरदीप सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.