चण्डीगढ़
24 अगस्त 2018
दिव्या आज़ाद
गांव दड़ुआ में हर साल की तरह गुग्गा माड़ी का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुग्गा माड़ी के सेवादार भगत बलवंत सिंह सैनी ने बताया कि यह वार्षिक मेला 27 व 28 अगस्त को होगा। इसकी शुरूआत 26 अगस्त शाम सात बजे मेहंदी की रस्म से होगी। 27 अगस्त को प्रात: 8 बजे बाबा जी का झंडा-छड़ी सिंगारना कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे कढ़ी-चावल का भंडारा लगाया जाएगा। 28 अगस्त को रात 8 बजे गुग्गा माड़ी दरबार में गुग्गा जाहरवीर की चौकी शुरू होगी व देर रात तक चलेगी जिसमें गायक सुरेश कुमार एंड पार्टी (जट्टां खेड़ी वाले) भजन-कीर्तन करके बाबा का गुणगान करेंगे। इस दौरान पंच पकवान का भंडारा भी बरताया जाएगा।