चण्डीगढ़
3 दिसंबर 2017
दिव्या आज़ाद 
युवा कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने आज गुजरात पुलिस द्वारा हिंगोली (महाराष्ट्र) से कांग्रेस सांसद राजीव सातव पर हमला करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए रैली निकल कर जोरदार प्रदर्शन किया व सेक्टर 34-35 के चौंक पर पुतला फूंका। युवा कांग्रेस चण्डीगढ़ के अध्यक्ष बिंदु ठाकुर की अगुआई में हुए इस प्रदर्शन में पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरमेल केसरी, युवा कांग्रेस नेता सुनील राजपूत, महासचिव अभिषेक शैंकी, नवदीप सिंह, विनायक बंगीय, विन्नी, सौरभ, रितिक, विकास, तिलक, पंकज गुलेरिआ, विवेक सागर, जसप्रीत जस्सा एवं गुरप्रीत कोहली आदि शामिल हुए।
इस मौके पर उत्तेजित कोंग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की। अभिषेक शैंकी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा की लीडरशिप गुजरात में अपनी हार निश्चित देख कर बौखला गई है व अब पुलिस का सहारा लेकर कांग्रेस नेताओं का दमन करने में जुट गई है परन्तु कांग्रेस व गुजरात की जनता अब इस तानाशाहीपूर्ण रवैये से डरने-दबने वाली नहीं व तथा भाजपा को जमीन सुंघा कर रहेंगी।

LEAVE A REPLY