चंडीगढ़
2 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल की तरफ से जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल के नेतृत्व में पी जी आई के एमरजेंसी वार्ड में एच ओ डी डॉक्टर नवनीत शर्मा को लगभग 100 पी पी किट भेंट की गई।
इसके अलावा संस्था ने जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल और प्रवक्ता रविन्द्र सिंह बिल्ला की देखरेख में शहर की विभिन्न कॉलोनियों जैसे संजय कॉलोनी, कॉलोनी नम्बर 04 सहित रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित फारेस्ट एरिया, ट्रांसपोर्ट एरिया में गरीब और बेबस परिवारों फ़ूड पैकेट बांटे।
गुरु के लंगर आई हॉस्पिटल के जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल और प्रवक्ता रविंदर सिंह बिल्ला ने बताया कि संस्था को इस नेक काम के लिए शहर के लोगों से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसमें चंडीगढ़ पुलिस अधिकारी, गुरुद्वारा कमेटी और आम जनता सहित माता मनसा देवी भंडारा कमेटी शामिल है।