भाजपा के स्थापना दिवस पर सफाई कर्मियों को बांटे सैनेटाइजर

0
1379

चण्डीगढ़

6 अप्रैल 2020

दिव्या आज़ाद

आज भाजपा का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव धरमिंदर सैनी ने सफाई कर्मियों को सैनेटाइजर बांटे। धरमिंदर सैनी ने बताया कि सफाई कर्मियों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ये अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। ऐसे में इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सब का कर्तव्य है। धरमिंदर सैनी ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सभी लोग अपने घर में ही रहें। अपने हाथ थोड़ी-थोड़ी देर के बाद सेनीटाइज अवश्य करते रहें। उन्होंने लोगों को सरकार की हिदायतों सख्ती से पालन करने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY