दरिया से मक्खन माजरा सड़क बनाने में अनियमतता बरतने का आरोप लगाया हैप्पी ने

0
1531
चण्डीगढ़
7 जुलाई 2020
दिव्या आजाद
दरिया के पूर्व सरपंच व वरिष्ठ भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने अपने साथियों के साथ चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद से मिलकर उन्हें गांव में बन रही गैस कॉलोनी, दरिया से मक्खन माजरा सड़क को बनाने में अनियमतता बरतने के बारे में अवगत कराया। हैप्पी ने आरोप लगाया कि उस सड़क पर केवल रेत बिछाकर टाईल्स लगाई जा रही हैं जिस वजह से जगह-जगह पर सड़क धंस रही है। चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद ने उसी समय सम्बंधित अधिकारियों को फोन करके सड़क की विस्तृत जानकारी लेने को कहा और आश्वासन दिया कि इस सड़क को पूरा करवाने के बाद धंसी गई रोड की भी पूरी मुरम्मत करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY