दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम की चण्डीगढ़ में हरीश गर्ग ने झंडी दिखाकर की शुरुआत

0
279

चण्डीगढ़

27 अक्टूबर 2024

दिव्या आज़ाद

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम के तहत जनता को प्रेरित करने के लिए 27 से 30 अक्तूबर तक भारतवर्ष में 500 स्थानों पर प्रोग्राम किए जाएंगे जिनमें मुख्यत: मार्केट की सफाई, अस्पताल के अंदर मरीजों से मिलकर उनकी देखभाल करना, ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक को कंट्रोल करना शामिल है। इसी कड़ी के तहत आज रविवार को हल्लोमाजरा में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव एवं चण्डीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने हरी झंडी दिखा कर आरंभ किया।
इसमें जिला ऑफिसर नेहरू युवा केन्द्र की तरफ संजना वत्स ने भाग लिया। चण्डीगढ़ नगर निगम की तरफ से चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह एवं सफाई कर्मचारियों के सहयोग से विशाल स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सोशल वर्कर फ्री ट्यूशन सेंटर हेलो माजरा के 200 बच्चों की तरफ से हेलो माजरा में विशाल स्तर पर सफाई का महत्व समझाते हुए अपने हाथों में स्लोगन लिखे हुए पोस्टरों के साथ जागरूकता  रैली निकाली गई।
कैट की पूरी टीम जिसमे उपाध्यक्ष हरि शंकर मिश्रा, सचिव अभय झा, राम बाबू , कार्यकारिणी सदस्य मोहित कश्यप, अमित झा नितिन रंजन , गुलशन शर्मा उपस्थित थे। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय सचिव एवं चण्डीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने  इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल लोगों को फायदा होगा, बल्कि उन मरीज़ों को भी काफ़ी सहयोग मिलेगा जो अस्पताल में उपचाराधीन है ।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस कार्यक्रम में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ,वहीं लोगों के उत्साह को देखकर उन्होंने कहा कि जिस क़दर कार्यक्रम में बच्चों से लेकर हर वर्ग और हर आयु के लोगों ने अपना योगदान दिया है। यह सभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा ही है कि लोग इतनी अधिक संख्या में समाज सेवा कार्य में जुड़े हुए हैं और देश भर में सफाई अभियान में अपना योगदान दे रही है। गर्ग ने कहा कि इस कार्यक्रम में उनकी टीम ने भी पूरा सहयोग किया है। आने वाले समय में भी कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की सभी इकाइयों के सदस्य देश भर में इस अभियान में शामिल हो रहे।

LEAVE A REPLY