चण्डीगढ़
10 आगस्त 2023
दिव्या आज़ाद
जीवी आर्ट्स व कल्चरल ग्रुप ने हरियाली तीज व फ्रेंडशिप डे के त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। संस्था की निदेशक गरिमा विपुल खुंगर ने बताया कि इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मशहूर कलाकार बलकार सिद्धू, ज्योतिषाचार्य इंदरजीत, कलाकार सरबजीत, डायरेक्टर भावना ठाकुर व ज्योति खन्ना भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भंगड़ा, गिद्धा पर डांस किया व रैंप शो का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर मिस का खिताब अमन चक्कल एंड मिसिस का ख़िताब सुखमणदीप कौर को दिया गया।