पंचकूला

3 अप्रैल 2023

दिव्या आज़ाद

सन्त कबीर सभा, पंचकूला के नव निर्वाचित प्रधान मास्टर प्रवीण की अध्यक्षता और पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष, पंचकूला भाजपा हरिंदर मलिक की अगुवाई में सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की।  इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने सन्त कबीर सभा के नवनिर्वाचित प्रधान मास्टर प्रवीण कुमार व महासचिव टेक राम दुग्गल, उप प्रधान नरेश पीनाना, पूर्व महासचिव व भाजपा के जिला विस्तारक कुरुक्षेत्र, नरेन्द्र पाल डाबला और पदाधिकारियों का मिठाई से मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी । उन्होंने सन्त कबीर सभा के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे धानक समाज की उन्नति के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।
इस दौरान संस्था  के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञान चंद गुप्ता से आगामी संत शिरोमणि कबीर साहेब की जयंती व कबीर भवन निर्माण हेतु चर्चा की गई। इस मौके पर प्रवेश फरण्ड, धर्मपाल खनगवाल, जगदीश भसोड़, नरेश खटक, विजय फरण्ड, संजीव लड़वाल, हेमराज खटक, विनोद सीलन, धर्मपाल कायत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY