पंचकुला
2 जून 2023
दिव्या आज़ाद
पंचकुला लेडीज क्लब ने बोट हाउस एलांते मॉल में हवाईयन थीम पार्टी की। करीब 45 महिलाएं उपस्थित थी। सभी मेंबर्स रंग बिरंगे गाउन और शर्ट पैंट में सुसज्जित हो कर आईं थीं। फूलों के हार,तियारा, कंगन और जूट हैट्स , जूट बोट के साथ बहुत ही शानदार फोटो शूट सभी महिलाओं ने करवाया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सब समुद्र किनारे हैं। अंग्रेजी , हिंदी और पंजाबी गानों पे डीजे की धुन पर सब उमर की महिलाएं ने खूब डांस किया। सभी ने तंबोला का भी लुत्फ उठाया। इस अवसर पर सीपा सैनी, सुनीता रानी, अनुपमा साहनी, कविता गोगना, पूजा स्पातु, कोमल ठाकुर, सुरेखा सिंह, इंद्रा सिंह, मोहिनी सचदेवा, मेघा नौटियाल और डॉक्टर अंशु जिंदल इत्यादि उपस्थित थे। अध्यक्ष शारदा काठपालिया ने बेहतरीन डांस प्रदर्शन के लिए सभी मेंबर्स को बधाई दी।