चण्डीगढ़
2 अप्रैल 2019
दिव्या आज़ाद
हिन्दू नववर्ष संवत 2076 के शुभ अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र 2 के शिव मंदिर में चण्डीगढ़ यूथ एसोसिएशन द्वारा हवन करवाया गया जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनिष निगम, जरनैल सिंह, रितेश अरोड़ा, अरूण शर्मा, महेश जैन, प्रमोद शर्मा, संजय कुमार व अन्य व्यापारी उपस्थित थे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन विशेष रूप से उपस्थित हुए।
भाजपा के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के संयोजक अवि भसीन ने कहा कि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि को सृष्टि का आरंभ हुआ था। हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही शुरू होता है। इस दिन से हिन्दी महीने की शुरूआत होती है और इसके साथ ही नव वित्तय वर्ष की भी शुरूआत होती जो व्यापारियों और उद्यमियों के लिए विशेष महत्व रखती है। उन्होंने उद्योगपति व व्यापारी भाईयों को व्यापारी नव वित्तय वर्ष 2019-20 की हार्दिक शुभकामनायें दी और भगवान से प्रार्थन की कि आने वाला नव वर्ष व्यापार में ओर खुशियाँ और उन्नति लेकर आए। उन्होंने आज की युवा पीड़ी को संदेश देते हुए कहा कि वेलेंटाइन डे और 31 दिसबर जेसे यूरोपियन त्यौहार को मनाने की बजाये अपनी संस्कृति से जुड़ कर भारतीय और हिन्दू त्यौहार को मनायें और हिन्दू नव वर्ष का उत्साह पूर्वक स्वागत करें।