संकट के दौर में जारी है जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला

0
1184

चंडीगढ़

16 मई 2021

दिव्या आज़ाद

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बीच सामाजिक संस्थाओं व युवाओं के सहयोग से मानवता कल्याण संगठन जरूरतमंदों की मदद में लगातार जुटा है। संगठन के अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में रविवार को भी संस्था ने शहरों के विभिन्न हिस्सो में गरीबों को भोजन के पैकेट, राशन व अन्य जरूरत की चीजें वितरित कीं और लॉकडाउन में सभी को भरपेट खाने की मुहिम में एक हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को पीजीआई हॉस्पिटल में भोजन कराया गया। इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने कहा की यह समय जाति, धर्म अमीर-गरीब के अंतर को भुला कर एक जुट होने का है, एकता के आत्मबल से हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं इस मौके पर विशेष तौर पर गुरदेव राज, ज्योति, शालिन्दर, कुलजीत, केवल सचदेव, गुरप्रीत सिंह, हार्दिक आंनद, सुनील यादव आदि युवा समाज सेवी शामिल हुए

LEAVE A REPLY