गांव दड़ुआ से मक्खनमाजरा को जोडऩे वाली सडक़ पर हाईमास्ट लाइट की स्थापना

0
1566

चण्डीगढ़

23 जून 2019

दिव्या आज़ाद

गांव दड़ुआ से मक्खनमाजरा को जोडऩे वाली सडक़ पर हाईमास्ट लाइट की स्थापना की गई है जिससे गांववासियों में खुशी की लहर है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि स्थानीय सांसद किरण खेर ने इसके लिए फंड जारी किए थे। जिससे कि यह सडक़ जगमगाने लगी है। इस मौके पर सैनी के साथ पंच किशोर, करण, जेपी राणा, राजेश दुबे, संजय यादव, दीपक उनियाल व प्रेम आदि ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई व किरण खेर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही यहां आरसीसी रोड का काम शुरू होगा।

LEAVE A REPLY