चण्डीगढ़
21 मई 2019
दिव्या आज़ाद
हिमाचल महासभा की एक विशेष बैठक सभा के प्रधान डॉ. सतीश कुमार की अध्यक्षता में से. 23 स्थित मुनि जी के मंदिर में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले माह जून से सभा की मासिक बैठक हर दूसरे रविवार की बजाये हर पहले रविवार को आयोजित की जाएगी। सभा के महासचिव भगीरथ शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा समय भी बदल दिया गया है जोकि सांय 3 से 4 की बजाये अब सुबह 10 बजे से 11 बजे कर दिया गया है।