चण्डीगढ़

19 अगस्त 2022

दिव्या आज़ाद

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने नई दिल्ली में स्थित भारत में जापानी दूतावास के सांस्कृतिक काउंसिलर योशीदा कोज़ी को आज चण्डीगढ़ पधारने पर उन्हें श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सनातन धर्म तथा भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाया जिसमें संस्था से जुड़े सुरेश गिरी ने मेल-मिलाप करवाने में अपना अहम रोल निभाने के साथ-साथ दुभाषिये की भूमिका भी निभाते हुए सबको एक दूसरे की बातों व भावनाओं से अवगत कराया। इस दौरान योशीदा कोज़ी ने से. 41-ए स्थित श्री दुर्गा मन्दिर में देवी-देवताओं के दर्शन किए।  मंदिर कमेटी के महिला मण्डल प्रधान अनीता ने उन्हें माता की पवित्र चुनरी ओढ़ाकर व अध्यक्ष एच एल छाबड़ा  द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उनको सै. 40 स्थित शिव मन्दिर में दर्शनोपराँत मन्दिर कमेटी द्वारा एम एल राणा ने श्री कृष्णजन्माष्टमी के दिन का विस्तृत वर्णन किया जिसे विशिष्ट मेहमान ने ध्यानपूर्वक सुना और बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने हिमाचल महासभा को आगामी जापानी-भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित भी किया। हिमाचल महासभा द्वारा हिमाचल की शान हिमाचली टोपी, बाबा जी का परना व स्मृति चिन्ह देकर अन्तराष्ट्रीय मेहमान का मान-सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.