चण्डीगढ़
16 मई 2022
दिव्या आज़ाद
सैक्टर- 23 स्थित मुनि जी मंदिर में हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति के नेतृत्व में हुई जिसमें 3 मई को बाबा बालक नाथ जी की चौकी पर हुए खर्च को लेकर विवरण पेश किया। आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई जिसे लेकर उपस्थित सदस्यों ने सुझाव दिए। बैठक में बाबा बालक नाथ जी की चौकी में सेवाएं देने वाले महासभा के सदस्यों को सम्मानित किया गया। महासभा में बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी प्रशंसा की गई। संस्था के सलाहकार एमएल राणा ने सभा के संविधान में समय और जरूरत अनुसार होने बाले बदलावों और सुधारों के बारे में चर्चा की।