चंडीगढ़
10 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
चण्डीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की तरफ़ से छोटे साहिबजादे “बाबा जोरावर सिंह”, “बाबा फतेह सिंह” और “अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा” के शहीदी दिवस के अवसर पर “दुध दा लंगर” का आयोजन कश्यप राजपूत भवन सैक्टर 37 में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि चंडीगढ के महापौर रविकान्त शर्मा को श्री एन आर मैहरा, चेयरमैन और श्री ओमप्रकाश मैहरा प्रधान, चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा ने सरौपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गर्म दूध का लंगर के साथ गर्म पकौड़े ,बिस्कुट, मठिया, पैटी आदि वितरित किए गए। इस मौके पर चेयरमैन एन आर मैहरा ने बताया कि सन् 1980 से चंडीगढ कश्यप राजपूत भवन का निर्माण हुआ है। तब से अमर शहीद बाबा मोती राम मैहरा की याद मे हर साल गर्म दूध का लंगर लगाया जाता है । बाबा मोती राम की कुर्बानी को भुलाया नही जा सकता।
प्रधान औम प्रकाश मैहरा ने बताया कि हमारी संस्था समाज कल्याण के लिए बहुत कार्य कर रही है जैसे विधवाओं के सिलाई मशीन, गरीब लडकियों स्कुल जाने के लिए साईकिल, गरीब परिवार के लडकियों की शादियों के लिए शगुन स्कीम, पढाई मे 90% अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को शकालरशीप का दी जाती है ।
इस अवसर पर प्रबंधन और कार्यकारी समिति के सभी सदस्य समारोह में उपस्थित थे।