चंडीगढ़

4 मई 2020

दिव्या आज़ाद

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने सरकार द्वारा देशभर के कई शहरों की सभी दुकाने खोलने का विरोध किया। विवेक हंस गरचा ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वे स्थिति सामान्य होने तक तमाम सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय बंद रख सकते थे क्योंकि कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। हालात इतने ख़राब हो चुके हैं कि कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं और यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी तेजी से आंकड़े बदल रहे हैं। लॉकडाउन हटाकर सभी ऑफिस व दुकाने एक साथ खुलने से लोग एक दूसरे के संपर्क में अधिक आयेंगे। इससे हालात और गंभीर हो सकते हैं। लॉकडाउन में छूट देकर केंद्रीय व राज्यसरकारों ने खतरा मोल लिया है। जबकी सरकार द्वारा देशभर में कोई उचित वयवस्था नहीं है। हमारे देश में मरीजों की संख्या 500 थी तब लॉकडाउन किया गया। आज जब संख्या बढ़कर 40, 000 हो गई तो सभी दुकाने खोलने का निर्णय लेना सरकार द्वारा अपनी मंदबुद्धिता पेश करने जैसा लग रहा है। विवेक हंस गरचा ने कहा सरकार का यह फ़ैसला आत्मघाती सिद्ध होगा !

विवेक हंस गरचा ने कहा कि ठेके खुलने से शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ से यदि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी तो उसके लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी ! देशभर के कई राज्यों में ठेके खोलकर भाजपा सरकार देश के नौजवानों से अर्थवयवस्था में योगदान करवा रही है। ठेके के बाहर करीब 2-2 किलोमीटर लंबी लगी लाइन सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह धज्जियां उड़ा रही हैं !
विवेक हंस गरचा ने कहा कि यह मानना उचित है कि केंद्रीय सरकार द्वारा लोगों को राशन मुहईया करवाने, बैंकों की किस्तें माफ़ करवाने, देश भर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ़ करवाने, बिजली बिल माफ़ करवाने व जनसेवा करने की सभी नीतियाँ फ़ैल हुई हैं। लेकिन कुछ भाजपा की विचारधारा रखने वाले पत्रकारों ने झूठी खबरें अपने समाचार पत्रों में छाप – छाप कर सोशल मीडिया पर ऐसी हवा बना दी है जैसे मोदी जी ने अपने सारे चुनावी जुमले पुरे करके उनके एकाउंटों में 15-15 लाख डाल दिये हों। भाजपा सरकार के भगोड़े पूँजीपतियों की तरह उनके भी लोन माफ़ कर दिये हों व सब दैनिक सुविधाएं उनको प्रदान कर दी हों जो अभी तक शहर की आम जनता को मिली ही नहीं !

विवेक हंस गरचा ने देश की जनता को अपील करते कहा कि शराब की दुकान खुलेंगी लेकिन, किताबों की दुकान बंद रहेगी। इससे देश का भविष्य भाजपा सरकार ने तय कर दिया है  कि भाजपा राज में नशेड़ी बनेगा इंडिया !

LEAVE A REPLY