चंडीगढ़

9 मार्च 2021

दिव्या आज़ाद

सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 में सर्वहितकारी आध्यात्मिक केंद्र द्वारा सत्संग का आयोजन हुआ लेकिन वहां पर चंडीगढ़ में  करोना के बढ़ते  प्रकोप के बावजूद सेक्रेटरी सुरेंद्र रिहाल भी बिना मास्क  के नजर आए व लगभग सभी श्रद्धालु भी बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए। सवाल यह उठता है कि जब आम जन लापरवाही बरत कर अपने साथ-साथ अन्य नागरिकों की जान भी जोखिम में डाल रहें हैं व फिर दोबारा से महामारी को बढ़ावा दे रहें हैं, तो चंडीगढ़ प्रशासन के आला अधिकारियों को अपनी पैनी नजरों से क्या ऐसे कार्यक्रमों पर निगाह नहीं रखनी चाहिए?

LEAVE A REPLY