मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी दारा लंगर का आयोजन

0
1306

चंडीगढ़

22 जनवरी 2022

दिव्या आज़ाद

शनिवार को मानवता कल्याण सेवा सोसाइटी दारा सेक्टर 16 हॉस्पिटल के बाहर कोविड नियमों का पालन करते हुए साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारी लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की अपील करते हुए पूडी, चावल, खीर और सब्जी का अटूट वितरण करते रहे । सोसाइटी के प्रवक्ता सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया की पंकज शर्मा की अगुवाई में हुए इस भव्य भंडारे के दौरान 1500 से अधिक लोगो ने लंगर ग्रहण किया इस मौके पर हार्दिक आनंद, अमित कटारिया, गुरदेव सिंह, ज्योति शलिंदर कुलजीत सिंह अमित डोगरा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY