आईसीएसआई के एनआईआरसी, चण्डीगढ़ चैप्टर ने मनाया स्थापना दिवस

0
1129

चण्डीगढ़

4 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ़ इंडिया (आईसीएसआई) के नॉर्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल ( एनआईआरसी ) के चण्डीगढ़ चैप्टर ने अपना 43वां स्थापना दिवस मनाया जिसमें चण्डीगढ़ नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर महेशइंदर सिंह सिद्धू मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। चण्डीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन सीएस विश्वजीत गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय बजट-2021 पर एक विशेष सत्र भी रखा गया था जिसमें केएमपीजी व ग्रांट थोर्नटोन, चण्डीगढ़ के वरिष्ठ पेशेवरों ने भाग लिया तथा बजट की विशेषताओं की बिंदुवार व्याख्या की जोकि काफी उपयोगी रही।  

LEAVE A REPLY