आईएमए चण्डीगढ़ ने एकजुटता दिखाते हुए राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल का विरोध किया

0
758

चण्डीगढ़

4 अप्रैल 2023

दिव्या आज़ाद

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर आज पूरे देश के साथ-साथ संस्था की चण्डीगढ़ इकाई ने भी राष्ट्रीय एकजुटता दिवस मनाते हुए राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। ये विरोध-प्रदर्शन संस्था की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा की अगुआई में सेक्टर 35 स्थित आईएमए काम्प्लेक्स में हुआ। डॉ. रमणीक शर्मा ने इस बिल को खतरनाक व कठोर करार देते हुए कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करना सरकारों की जिम्मेदारी है। निजी अस्पताल या क्लिनिक किसी भी सूरत में मुफ्त इलाज के सुविधा नहीं दे सकते। ऐसा करने से तो ये सभी अस्पताल बंद हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के  देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने के आह्वान पर ये प्रोटेस्ट किया गया। डॉ. रमणीक शर्मा के मुताबिक ये बिल लागू होने पर विवाद व हिंसा की घटनाओं की बाढ़ आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अव्यवहारिक बिल को राजस्थान सरकार जल्दी से जल्दी वापिस ले नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ. आरएस बेदी, डॉ. गुरविंदर सिंह,  डॉ. विवेक मल्होत्रा, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. अनिल, डॉ. मोनिका सोढ़ी, डॉ. कर्नल  टीपी सिंह, डॉ. नितिन माथुर, डॉ. कर्नल आरके  शर्मा, डॉ. जिंदल, डॉ. सांवरिया व डॉ. एमपी सिंह आदि मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY