चंडीगढ़
16 अगस्त 2019
दिव्या आज़ाद
दिनांक 15.अगस्त .2019 क़ो   73वे आज़ादी दिवस कें शुभ अवसर पर विकासनगर मौलीजागरा वार्ड नंबर 24 में काफ़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता इक्ठे हुए औऱ वहाँ पर कॉंग्रेस नेता  शशि शंकर तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया , एवं राष्ट्रगान होने कें बाद लोगो क़ो मिठाइयाँ बाँटी गई । उसकें बाद एक बहूत बड़ी रैली की शक्ल में कंधों पर तिरंगा झंडा लेकर एक विशाल  तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
जिसमे सिर्फ वन्दे मातरम , भारत माता की जय की जय जयकार कें साथ पूरी मौलीजागरा गूंज उठा ।
इस तिरंगा यात्रा में लोगो में देशभक्ति का जोश देखने योग्य था । एवं हरेक गलियों में से तिरंगा यात्रा निकल रहा था तो लोग खुद अपने घरों से बाहर निकल कर वन्दे मातरम भारत माता की जय कें नारे लगानी शुरु किये ,  एवं सभी लॊगॊ ने इस तिरंगा यात्रा की बहुत सराहना की । बूथ मार्केट में यह तिरंगा यात्रा समाप्त हुई ।
इस मौके पर शशि शंकर तिवारी ने आए हुए लॊगॊ क़ो सम्बोधित करते हुए  कहा की अपने लिए तो दुनिया जीती है । देश कें लिए जीना एक अलग बात है । तिवारी ने आगे बात कहते हुए कहा की । आजकल कूछ लोगो की यह सोच बन गई है की , चन्द्र शेखर आज़ाद एवं भगत सिंह जैसे वीर तो होने चाहिए , लेकिन मेरे घर नही मेरे पड़ोसी कें घर होने चाहिए ।
औऱ कुछ लोगो की सोच यह भी  बन गई है की हिन्दुस्तान में रह कर हिन्दुस्तान की चिन्ता ना करके , गद्दार देश पाकिस्तान की चिन्ता ज़्यादा रहती है , ऐसे लॊगॊ से देश क़ो खतरा है । एवं ऐसे लोगो को पहचानने की बहूत ज़रूरत है ।
इस तिरंगा यात्रा में वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता उपस्थित थे जिसमें  अरुण कुमार रंजन , विनय मिश्रा , अजय कुमार शर्मा , दिलशाद अहमद , रोहिंत कुमार , मनजीत कुमार पिण्टू , अजय उपाध्याय , जितेन्द्र कुमार , संजीत चौधरी , रमेश चौधरी , कांता प्रशाद , पारस यादव , बब्लू कुमार यादव, जस्सू, मिठू प्रशाद , जनारधन सिँह कुशवाहा , कृष्णा चौधरी , रामाशीष चौधरी , राकेश राय , मनोज सिँह , सुनील तिवारी , दीवानचंद गुरू , मुखिया जी , भोला प्रशाद , मृत्युंजय पाण्डे , अजय पांडेय , जगलाल माझी , राम दुलारे , मंगल प्रशाद , जितेन्द्र कुमार यादव , कृष्णा चौहान, नेहरु जी , ललन प्रशाद , मंगरू राय , प्रमोद कुमार देवदर्शन , सोनू पाल इत्यादि काफ़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया ।
और इस प्रोग्राम कें सम्पूर्ण होंने कें बाद लोगो को थकान महसूस नही हुई , बल्कि उन्हे खुशी हुई की उन्होने देश कें लिए अपने कुछ पल दिए ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.