चंडीगढ़

5 अगस्त 2019

दिव्या आज़ाद

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने का संकल्प पेश होने के बाद से देशभर में खुशी का माहौल बन गया है। पूरे सात दशक पुरानी मांग आज पूरी हुई है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा भी खत्म हो गया है। इस ऐतिहासिक फैसला का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार व्यक्त किया और प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं और औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र फेस 2 में विजय रैली निकाली और मिठाई बांट कर अपनी खुशी जाहिर की।

इस मौके पर इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है जो सपना जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय और हजारों शहीदों का सपना पूरा हो गया है। आज कश्मीर आजाद हो गया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की भारत को बहुत कीमत चुकानी पड़ी है। राज्य के डिफेंस बजट में करोड़ों रूपये के खर्ज के साथ-साथ हमारे वीर सैनिक शहीद हुए। कश्मीर में आतंकवाद के कारण स्थानीय लोग भी नर्क भरी जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हो रहे थे। इन सबको रोकने का समय आ गया है। वर्षों पुरानी मांग आज हमारी आखों के सामने पूरी हुई क्या कभी ऐसा सोचा था। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कठोर निर्णयों के कारण ही हो पाया है। यह सराहनीय कदम उठाया है। जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सभी व्यापारी भाई आभार व्यक्त करते हैं।

LEAVE A REPLY