इनेलो नेताओं ने रमेश चंद्र अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख जताया

0
2571
चंंडीगढ़
12 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद
इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के चेयरमैन रमेश चंद्र अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। रमेश चंद्र अग्रवाल का बुधवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। इनेलो नेताओं ने 73 वर्षीय श्री अग्रवाल को मीडिया जगत की एक महान हस्ती बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने संघर्ष व मेहनत के बलबूते भास्कर समूह को शिखर पर पहुंचाया। इनेलो नेताओं ने कहा कि उनके निधन से देश ने एक शीर्ष पत्रकार और समाजसेवी खो दिया है। उन्होंने कहा कि रमेश चंद्र अग्रवाल परिवार के साथ इनेलो परिवार के बेहद गहरे रिश्ते रहे हैं। इनेलो नेताओं ने कहा कि मीडिया जगत में रमेश अग्रवाल जी के उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उन्होंने समाजसेवा के साथ-साथ धार्मिक व शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लिया। उन्होंने कहा कि उनके निधन से मीडिया जगत ने जो रिक्तता पैदा हुई है उसे भरना आसान नहीं होगा।

LEAVE A REPLY