इंकलाब विकास दल भी चण्डीगढ़ संसदीय सीट से उतारेगा अपना उम्मीदवार 

0
2200
चंडीगढ़
28 जनवरी 2019
दिव्या आज़ाद
इंकलाब विकास दल चंडीगढ़़ द्वारा रामदराबर में 70वें गणतंत्र दिवस पर दल के राष्ट्रीय प्रधान जेम्स गिल व राष्ट्रीय महासचिव सुनीता ने झंडा फहराया।  जेम्स गिल ने बताया कि इंकलाब विकास दल 2019 के चुनाव में अपनी पार्टी का उम्मीदवार चंडीगढ़ से उतारेगी और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाडऩे का काम करेगी।
इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश उपप्रधान राजकुमार, उपप्रधान, सोनिया, महासचिव बख्शी सिंह, प्रधान हिसार कमल वर्मा, प्रधान मोहाली आरजी गिल, उल्पसंख्यक सेल मोहाली प्रधान राकेश कुमार, ट्राइसिटी अल्प संख्यक  प्रधान शमा सिद्धू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY